Top 100 Quotes On 1 Line Status Shayari For Whatsapp In Hindi

Find the best short 1-line Whatsapp status in Hindi Caption.

Congratulations, you have come to the right place!

Here, the superb Captions bring you a new one liner status Shayari of Whatsapp.

Top 100 One Line Status in Hindi. Read the latest collection of One Liner Shayari Status.

Best One Line Status in Hindi For Whatsapp

  •     बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें, तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं.
  •     सोचता हूँ मैं भी सो क्यों नहीं जाता, क्या हर एक रात खाबों की चिता जलाना जरुरी है ?
  •     कुछ चीजें रोने से नहीं सब्र करने से मिलती हैं।
  •     इंसान तो हर घर में पैदा होता है पर इंसानियत कहींकहीं ही जनम लेती है।
  •     भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेमइंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है॥
  •     जरुरत तोड देती है इन्सान के घमंड को, होती मजबुरी तो हर बंदा खुदा होता…!!
  •     ना तंग कर जीने दे . जिन्दगी ,तेरी कसम हम तेरे आगे हार गये है.
  •     यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती, लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।
  •     महान काम ताकत से नहीं लगातार लगे रहने से होते है
  •     आदतें बदली जा सकती हैं फ़ितरत कभी नहीं जाती।
  •     तुम मेरी वो स्माइल हो,जिसे देखकर, सब घर वाले मुझ पर शक करते हैं!
  •     अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है.
  •     ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरती को बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं.
  •     इंसान की ख़ामोशी का मतलब ये है कि वो टूट चूका है.
  •     हर एक चीज़ में खूबसूरती होती है , लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता।
  •     अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं।
  •     लोग भी बड़े अजीब होते है, गलत साबित होने से पहले माफ़ी नहीं मांगते, बल्कि तालुक तोड़ देते है.
  •     कहाँ मिलता है कोई समझने वाला , सब समझा कर चले जाते हैं।
  •     तुझे हर बात पर मेरी ज़रुरत पड़ती, काश ! मैं भी एक झूठ होता।
  •     कल रात दर्द भी जाते जाते कह गया मुझसे, रहम क्यूँ नहीं मांगता तु?
  •     कितनी अजीब बात है दूरियों ने सिखाया नज़दीकयां क्या होती है.
  •     फुरसत में ही याद कर लिया करो हमें, दो पल मांगते हैं पूरी जिंदगी तो नहीं.
  •     लोग बुरे नहीं होते बस आपके मतलब के नहीं होते, इसलिए बुरे लगते है.
  •     इस दुनिया की भीड़ से अलग निकलना ही जिन्दगी हैं।
  •     सबने अपनी औकात दिखा दी अब मेरा रुतबा देखने की बारी उनकी.
  •     जिंदगेगी का एक ही रूल है, कुछ भी हो जाये कभी भी हार मत मानो.
  •     बुरे लोगों की संगति से अच्छा अकेलापन है|
  •     जो हमें तुम्हेँ मिला नहीं उस पर अफ़सोस करने के बजाय जो तुम्हारे पास है उसे मत गवाओं।
  •     काम में कमी निकालने से अच्छा है उसे कर देना।
  •     अच्छे वक्त ज़रा धीरे धीरे चल, हम ने बुरे वक्त को बहुत धीरे से गुज़रते देखा है.
  • लड़ – झगड़ कर ही सही, तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है
  • अकड़ की भी औकात होती है।
  •  तू हकीकत है मैं सिर्फ एहसास हूँ | 
  • लफ्ज़ ख्यालों  का हक़ मार लेते  हैं।
  • दिमाग  गरम  है कृपया तंग न करें
  • दुनिया वो नहीं  है जो दिखती 👀 है।
  • इंसानियत  का मरीज़  हूँ
  • अक्सर  कड़वा  लिख देता हूँ।

Post a Comment

0 Comments