Best Whatsapp Funny Status Tips You Will Read This Year

Whatsapp Funny Status In Hindi And English


  1. घर मे चोरी ना हो.... इसिलिये कुत्ता पाला था..... . . . . . . . . साला.... कुत्ता ही चोरी हो गया.
  2. लड़कों को शादी से पहले जो दर्द " दिल " में होता है वो दर्द .

    .

    .

    .

    .
    शादी के बाद shift होकर " सिर " में पहुंच जाता है 
  3. हर शख्स के अंदर एक शैतान छुपा होता है.... और वो सिर्फ आधार कार्ड वाले फोटोग्राफर को नज़र आता है. 
  4. सायकल चलाके पैर दुखे तो बाईक ली, बाइक चलाके पीठ दुखी तो कार ली, कार चलाके पेट निकला तो जिम जोईन की और जिम मे वापस सायकल इसे कहते रीसायकलींग. 
  5. अगरबत्ती दो प्रकार की होती है. एक भगवान के लिए , एक मच्छरों के लिए तकलीफ ये है कि. भगवान आते नहीं, मच्छर जाते नहीं. 
  6. अगर आदमी का सुबह-सुबह अच्छे से पेट साफ ना हुआ हो तो वो सारा दिन ऐसे घूमता है जैसे दरवाजे मे उसकी ऊंगली फंसी हो! 
  7. तजुर्बा कहता है मोहब्बत से किनारा कर लूँ, और दिल कहता हैं की ये तज़ुर्बा दोबारा कर लूँ !! 
  8. किडनी से काम चले तो बता देना, अब किसी को दिल देना अपने बस की बात नहीं ! 
  9. लड़के की जमकर पिटाई करने के बाद लोगो ने लडकी और उसकी स्कूटी उठा कर पूछा कहीं चोट तो नहीं लगी? लडकी- नहीं! रोज का काम है स्कुटी सीख रही हूं.
  10. एक सर्वे के हिसाब से सुंदरता के मामले में दिल्ली मेट्रो, विश्व में दूसरे नं. पर है. . पहले नं. पर अभी भी उसमें बैठने वाली लड़कियां हैं. 
  11. भले ही बचपन से बॉयफ्रेंड के लिये तरस रही हो मगर जैसे ही मैं प्रपोज करूँगा तो i have a BF ऐसे बोलेंगी जैसे अगले हफ्ते ही स्वयंवर हो इनका. 
  12.  लड़का :- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। 
    लड़की:- फिर भी कितना?? 
    लड़का :- Jio सिम से भी ज्यादा। 
    लड़की :- OMG .. wow I love you too.😘 😘
  13. मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है.. जितना बताती है, उससे कहीं ज़्यादा छिपाती है।। 
  14.  मंदिर के पुजारी को loose motion हो गया
    medicine लेते समय पुजारी ने doctor को पूछा
     "कोई चीज की परहेज
    Doctor बोला "
    शंख  जोर से मत बजाना.
  15.  कोई लड़की ब्यूटीफुल बोलने पर भी तुमको रिप्लाई नहीं देती
    तो
    एक बार उसे आंटी बोल के देखो
    रिप्लाई तो आएगा ही साथ ही उसका नेचर भी पता चलेगा.
  16. टविटर की लड़किया कोहरे जैसी होती हैं, दिखाई तो देती हैं पर हाथ नहीं आतीं! 
  17. आजकल रिश्तेदार ऐसी ऐसी लड़कियों के रिश्ते ले आ रहे..के अब हम उनको क्या बतायें के हम R15 घुम चुके हैं और वो हमें splendor दिखा रहे हैं. 
  18. मलेरिया  के मच्छर ने अपने बेटे से कहा. डेंगू का कोर्स कर पगले, उसमें करियर है!
  19. अगर मैं मर जाऊँ तो मेरा गम मत करना आंसू भी मत बहाना मेरे लिए। . . सीधे ऊपर आ जाना.. पीपल के पेड़ पर बैठकर लोगों को डराएंगे!







Disclaimer - status-messages-and-quotes. has a strict policy regarding posting copyrighted status messages and quotes. If you believe that a member has posted a copyrighted status messages and quotes/ picture please contact us. All images / status messages and quotes  are found from different sources all over the Internet. 

Post a Comment

0 Comments