Whatsapp Funny Status In Hindi And English
- घर मे चोरी ना हो.... इसिलिये कुत्ता पाला था..... . . . . . . . . साला.... कुत्ता ही चोरी हो गया.
- लड़कों को शादी से पहले जो दर्द " दिल " में होता है वो दर्द .
.
.
.
.
शादी के बाद shift होकर " सिर " में पहुंच जाता है - हर शख्स के अंदर एक शैतान छुपा होता है.... और वो सिर्फ आधार कार्ड वाले फोटोग्राफर को नज़र आता है.
- सायकल चलाके पैर दुखे तो बाईक ली, बाइक चलाके पीठ दुखी तो कार ली, कार चलाके पेट निकला तो जिम जोईन की और जिम मे वापस सायकल इसे कहते रीसायकलींग.
- अगरबत्ती दो प्रकार की होती है. एक भगवान के लिए , एक मच्छरों के लिए तकलीफ ये है कि. भगवान आते नहीं, मच्छर जाते नहीं.
- अगर आदमी का सुबह-सुबह अच्छे से पेट साफ ना हुआ हो तो वो सारा दिन ऐसे घूमता है जैसे दरवाजे मे उसकी ऊंगली फंसी हो!
- तजुर्बा कहता है मोहब्बत से किनारा कर लूँ, और दिल कहता हैं की ये तज़ुर्बा दोबारा कर लूँ !!
- किडनी से काम चले तो बता देना, अब किसी को दिल देना अपने बस की बात नहीं !
- लड़के की जमकर पिटाई करने के बाद लोगो ने लडकी और उसकी स्कूटी उठा कर पूछा कहीं चोट तो नहीं लगी? लडकी- नहीं! रोज का काम है स्कुटी सीख रही हूं.
- एक सर्वे के हिसाब से सुंदरता के मामले में दिल्ली मेट्रो, विश्व में दूसरे नं. पर है. . पहले नं. पर अभी भी उसमें बैठने वाली लड़कियां हैं.
- भले ही बचपन से बॉयफ्रेंड के लिये तरस रही हो मगर जैसे ही मैं प्रपोज करूँगा तो i have a BF ऐसे बोलेंगी जैसे अगले हफ्ते ही स्वयंवर हो इनका.
- लड़का :- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। लड़की:- फिर भी कितना??लड़का :- Jio सिम से भी ज्यादा।लड़की :- OMG .. wow I love you too.😘 😘
- मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है.. जितना बताती है, उससे कहीं ज़्यादा छिपाती है।।
- मंदिर के पुजारी को loose motion हो गया
medicine लेते समय पुजारी ने doctor को पूछा
"कोई चीज की परहेज
Doctor बोला "
शंख जोर से मत बजाना. - कोई लड़की ब्यूटीफुल बोलने पर भी तुमको रिप्लाई नहीं देती
तो
एक बार उसे आंटी बोल के देखो
रिप्लाई तो आएगा ही साथ ही उसका नेचर भी पता चलेगा. - टविटर की लड़किया कोहरे जैसी होती हैं, दिखाई तो देती हैं पर हाथ नहीं आतीं!
- आजकल रिश्तेदार ऐसी ऐसी लड़कियों के रिश्ते ले आ रहे..के अब हम उनको क्या बतायें के हम R15 घुम चुके हैं और वो हमें splendor दिखा रहे हैं.
- मलेरिया के मच्छर ने अपने बेटे से कहा. डेंगू का कोर्स कर पगले, उसमें करियर है!
- अगर मैं मर जाऊँ तो मेरा गम मत करना आंसू भी मत बहाना मेरे लिए। . . सीधे ऊपर आ जाना.. पीपल के पेड़ पर बैठकर लोगों को डराएंगे!
Disclaimer - status-messages-and-quotes. has a strict policy regarding posting copyrighted status messages and quotes. If you believe that a member has posted a copyrighted status messages and quotes/ picture please contact us. All images / status messages and quotes are found from different sources all over the Internet.
0 Comments